कलश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं संग भयानक हादसा, 2 की मौत 17 घायल
रिपोर्ट: आयुष भारद्वाज
कासगंज: जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर तिगरा में कलश विसर्जन कर वापस आने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 2 युवतियों की मौत हो गयी। इस घटना में दर्जनभर से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया है।
यह सभी श्रद्धालु ग्राम ताजपुर से भागवत कथा के समापन के बाद पास ही के गाँव से गंगा में कलश विसर्जन करके वापस लौट रहे थे। अपने गांव के समीप ताजपुर तिगरा पर अचानक मोड़ आ गया. जिसके कारण ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन ऑल आउट: शिकंजे में दो तस्कर, 100 पेटी शराब बरामद
ट्रॉली में सवार 55 श्रद्धालुओं में से 17 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये और दो युवतियों की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी गम्भीर घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार देने के बाद उच्च स्वास्थ केन्द्र रेफर कर दिया तो वही मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।