ऑपरेशन ऑल आउट: शिकंजे में दो तस्कर, 100 पेटी शराब बरामद

रिपोर्ट: जावेद चौधरी

गजियाबाद: प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है। गाजियाबाद में बीती रात से लेकर मंगलवार सुबह तक पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाया।

ऑपरेशन ऑल आउट

साहिबाबाद पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा जिनसे 100 पेटी शराब बरामद की गई है। यह शराब तस्कर दिल्ली-एनसीआर से लेकर पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में शराब का काला कारोबार कर रहे थे। पुलिस को शक है कि इनके और भी साथी हैं, जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं। पुलिस ने एक छोटा टेम्पो भी बरामद किया है जिसमें छुपा कर शराब को लाया जाता था।

यह भी पढ़ें : ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

ये लोग टेम्पो में ऊपर की तरफ कुछ अन्य सामान रख लिया करते थे जिससे पुलिस को शक ना हो। ऑपरेशन ऑल आउट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हुई और एक-एक वाहन की तलाशी ली गई जिसमें ये टेम्पो पकड़ में आया।

इसके अलावा इंदिरापुरम पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट के चलते दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। यह चेन स्नेचर इंदिरापुरम के अलावा कई इलाकों में सक्रिय थे। नोएडा और गाजियाबाद में पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में इन्हीं का हाथ होने का शक है। इनसे सोने की कुछ चीजें बरामद की गई है।

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ऑल आउट अभी लगातार चलता रहेगा। गाजियाबाद में बढ़ रहे अपराध के चलते इस ऑपरेशन का होना बेहद जरूरी था। गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LIVE TV