टेनिस : थीम ने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब जीता
सेंट पीटर्सबर्ग। आस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने यहां रविवार को स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजन को 6-3, 6-1 से हराकर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, थीम के करियर का यह 11वां खिताब है।
इंडोर हार्ड कोर्ट पर पहली बार उन्होंने खिताब जीता है। एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर मौजूद थीम ने क्लिजन को हराने के लिए एक घंटे और आठ मिनट का समय लिया।
यह भी पढ़ें- एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता
थीम ने कहा, “मैं समझता हूं कि मैंने पहले से लेकर आखिरी मैच तक के बीच अपने स्तर को बढ़ाया है। जाहिर तौर पर मैंने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।”
रैंकिंग में 65वें स्थान पर काबिज क्लिजन पर आस्ट्रियाई खिलाड़ी की यह पहली जीत है।