Telangana TS Inter supplementary का जारी हुआ परिणाम, इन वेबसाइट की सहायता से देखे अपना रिजल्ट…

तेलंगाना इंटर सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन के सेकंड ईयर के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. जिन परीक्षार्थी ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

 

 

बतादें की सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित गई थी जो पहले प्रयास में फेल हो गए थे. टीएस इंटरमीडिएट कक्षा 12 का परिणाम 2019 18 अप्रैल को घोषित किया गया था जिसमें कथित रूप से गड़बड़ी हुई थी.

 

 

परिणामस्वरूप, लगभग तीन लाख छात्रों ने परीक्षा में असफल हो गए, हालांकि, 3.8 लाख छात्रों में से 137 उम्मीदवार, जिनकी प्रतिक्रिया स्क्रिप्ट मार्च में परीक्षा में असफल होने के बाद फिर से घोषित कर दी गई थी.

ऐसे देखें परिणाम –

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in, पर जाएं

2- “download Inter result link” पर क्लिक करें.

3- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

परीक्षा को पास करने के लिए, छात्रों को टीएसबीईईआई के नियमों के अनुसार, पहले वर्ष में 500 अंकों के लिए भाग I अंग्रेजी, भाग II दूसरी भाषा और समूह विषयों में 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

 

LIVE TV