बांग्लादेश को सबक सिखाने उतरेगी टीम इंडिया, जुबानी तीरों के बीच फाइनल मुकाबला आज
नई दिल्ली: टीम इंडिया फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है टीम इंडिया के हौसले को पंख लगे हुए हैं. युवा सितारों से सजी टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
निदहास टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में आज शाम 7 बजे मजबूत टीम इंडिया का सामना आक्रामक अंदाज में दिख रही बांग्लादेश से होगा. दो बार भारत से परास्त हो चुकी बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर कर खिताब अपने नाम करने पर होंगी लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है.
रोहित और शिखर धवन की जोड़ी दुनियाभर में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुकी है. फाइनल मैच में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है और बांग्लादेश पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के महाधिवेशन का आखिरी दिन आज, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह करेंगे संबोधित
टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने टूर्नामेंट में अब तक 188 रन बनाए हैं. धवन इस समय अपनी बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं, लिहाजा उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि टीम इंडिया को निदहास टी-20 ट्रॉफी का खिताब जितवा सके. धवन इस सीरीज में खेले गए अभी तक के चार मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ राउंड रॉबिन मुकाबले में 61 गेंदों पर 89 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है. रोहित शर्मा का फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है. बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2015 क्वाटरफाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 सेमीफाइनल में रोहित की भूमिका याद होंगी.
वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी इस दौरे में भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. सुंदर शुरुआत के ओवरों में टीम इंडिया के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में मनीष पांडे मध्यम क्रम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए पांडे टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं. मनीष पांडे ने अहम समय पर संयम से खेलते हुए भारत को जीत दिलाई हैं.
इस ट्राई सीरीज में अब तक शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. खासकर डेथ ओवरों में शार्दुल ठाकुर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में वह तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदली बुंदेल की कहानी, जारी है पानी के लिए जंग
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा, ‘‘ भारतीय टीम काफी अच्छी है लेकिन हम लय में हैं, उम्मीद है कि हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.’’ सेमीफाइनल( श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले) के बारे में बात करते हुए, शाकिब ने कहा, ‘‘टी-20 मैच में आप इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते, वहां सब कुछ था भावनाएं, नाटक, सब कुछ. हम भाग्यशाली थे कि इसे जीत सके.’’
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्तिफजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास