विद्यार्थियों को जीवन कौशल सिखाना आज के दौर में शिक्षकों की प्रमुख जिम्मेदारी: सैयद शहेजादी

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहेजादी ने भ्रमण कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के संबंध में आने वाली विभिन्न समस्याओं के विषय में संकाय अधिष्ठाता, विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विषय प्रभारियों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कई अल्पसंख्यक विद्यार्थी कंप्यूटर तथा टेक्नोलॉजी का समुचित ज्ञान ना होने के कारण छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से ही चूक जाते हैं, अतः उन्हें टेक्नोलॉजी का उपयोग करना सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को जीवन कौशल सिखाना आज के दौर में शिक्षकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ाने में शिक्षकों की अहम भूमिका हो सकती है। आज के दौर की शिक्षा सिर्फ कक्षा तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, शिक्षा का उद्देश्य जीवन पथ में उनका मार्गदर्शन करने का होना चाहिए।

अंत में उन्होंने कहा कि आज आजादी के 75 वर्ष पर जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी अपने शिक्षकों से प्रेरित होकर ही आगे बढ़े थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

LIVE TV