Confirm : बनते-बनते बिगड़ी बात, TDP ने छोड़ा मोदी का साथ

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां चुनाव में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने के लिए पुरजोर कोशिशों में लगी है। लेकिन भाजपा के लिए 2019 का चुनाव टेढ़ी-खीर साबित होता दिख रहा है।

लोकसभा चुनाव

दरअसल, विशेष दर्जे की मांग पर अड़े आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से पीएम मोदी की बात करने का भी कोई नतीजा नहीं निकला है। अन्तः आज शाम टीडीपी के दोनों मंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया।

बता दें इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चंद्रबाबू नायडू से पीएम मोदी की बातचीत के बाद कोई बीच का रास्ता निकल सकता है।

टीडीपी का कहना है कि जिस दौरान आंध्र प्रदेश का बंटवारा हुआ तो हैदराबाद तेलंगाना में चला गया जिसकी वजह से हमें काफी घाटा हुआ था। आंध्र प्रदेश के साथ इंसाफ नहीं हुआ है।

दोनों मंत्रियों के इस्तीफा हो जाने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस बात की जानकारी आंध्रप्रदेश विधानसभा में भी दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने राज्य सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों मंत्रियों ने अपने विभाग में काफी अच्छा काम किया था। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। नायडू ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार से उनके कोटे के मंत्री भी आज इस्तीफा देंगे।

नायडू ने बयाँ किया था अपना दर्द

अपनी जरूरतों को लेकर मैंने कई बार उनसे भेंट करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कभी समय नहीं दिया गया। केंद्र सरकार से अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कई बार अपनी समस्याओं को लेकर वह पीएम मोदी से मिलकर बात करना चाहते थे लेकिन उनसे कभी समय नही मिला।

यह भी पढ़ें:- लव जिहाद : ज़िन्दगी की सबसे बड़ी जंग जीती हादिया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा तोहफा

नायडू ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य सरकार या अपने सहयोगियों की बात सुनने के लिए जरा भी तैयार नहीं है। हम शुरू से ही आंध्रा के लिए विशेष मांग कर रहे थे। इसका पता पीएम को भी था।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्तर पर आंध्रा को लेकर केंद्र सरकार की सोच को कई बार बदलने की कोशिश भी की लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:- मेहुल के चौकस दांव से सन्न रह गई सीबीआई, बीच भंवर में लटका मामला

चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके राज्य के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा नहीं निभाया है। जिसके चलते हमने केंद्र सरकार से अलग होने का फैसला किया है। नायडू ने ये भी कहा कि वो सत्ता के भूखे नहीं हैं।

अठावले ने किया एनडीए का समर्थन

एनडीए में साझेदार रामदास अठावले ने इस मुद्दे पर बीजेपी का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि टीडीपी का इस प्रकार गठबंधन तोड़ना सही नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह हर किसी को मिलने का समय देते हैं। अगर केंद्र सरकार हर किसी राज्य को विशेष दर्जा देगी तो काफी मुश्किल हो जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV