भारत में लॉन्च हुई TATA की छोटी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर मिलेगी 154 किमी की रेंज
( माही )
Tata Motors ने भारत में Ace कमर्शियल वीइकल लॉन्च करने के ठीक 17 साल बाद, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है। टाटा मोटर्स की ‘छोटा हाथी’ इस सेगमेंट में बेस्टसेलर रही है। इसकी बाजार में हिस्सेदारी 70 फीसदी है और यह पहले से ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी में उपलब्ध है। अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Tata Ace EV के साथ, टाटा मोटर्स ने सभी सेगमेंट में कब्जा कर लिया है।
Tata Ace EV का बैटरी पैक और रेंज
Ace EV टाटा मोटर्स का EVOGEN पावरट्रेन वाला पहला प्रोडक्ट है जो 154 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है। इसमें 21.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 36bhp की पावर और 130 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए इसमें एक एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह वीइकल हाई अपटाइम के लिए रेगुलर और फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है।
Tata Ace EV की कीमत
कंपनी ने अभी तक ऑल-इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शल वाहन की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह देखते हुए कि वर्तमान रेंज ₹ 4 लाख से शुरू होती है और ₹ 5.50 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत) तक जाती है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Ace EV की कीमत 6 से 7 लाख रुपये हो सकती है।
Tata Ace के पेट्रोल, डीजल और CNG मॉडल
टाटा मोटर्स Ace मिनी ट्रक को इलेक्ट्रिक के अलावा तीन फ्यूल टाइप- पेट्रोल, सीएनजी और डीजल में पेश करती है। पहले दो वेरिएंट में 694 cc पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो लगभग 30 bhp पावर और 55 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट 25 bhp और 50 Nm पीक टॉर्क आउटपुट देता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 700 cc इंजन मिलता है जो 20 bhp पावर और 45 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा संस और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “टाटा ऐस भारत का अब तक का सबसे सफल कमर्शल वाहन है।इसने परिवहन में क्रांति ला दी है और पिछले कुछ वर्षों में लाखों सफल कारोबारी बनाए हैं। मैं कमर्शल वाहनों के विद्युतीकरण को लेकर उत्साहित हूं।”