TATA Moters की सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वैरिएंट टियागो लॉन्च किया, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

टाटा टियागो का एक नया ऑटोमेटिक वैरिएंट ‘XTA AMT’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए (x-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। नया वैरिएंट टियागो लाइन-अप में चौथा ऑटोमेटिक ऑप्शन बन गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे अधिक खरीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

XTA रेंज का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक वैरिएंट
नया XTA वैरिएंट अब टाटा टियागो का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वैरिएंट बन गया है। इससे पहले XZA हैचबैक का सबसे पॉकेट-फ्रेंडली ऑटोमेटिक ट्रिम था, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपए है। टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपए है, जो टॉप-एंड ऑटो ट्रिम के लिए 6.84 लाख रुपए तक जाती है। यह वजह है कि टियागो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है।

एकमात्र इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है टाटा टियागो कार
हैचबैक एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 86 पीएस मैक्सिमम पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स भी शामिल है। यह वही इंजन है जो टिगोर और अल्ट्रोज में भी मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स और इक्विपमेंट्स

  • फीचर्स लिस्ट में 15 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी चार पावर विंडो, एक डिजिटल स्पीडो और साथ ही कूल्ड ग्लोवबॉक्स शामिल हैं।। इसके अलावा, एएमटी वैरिएंट में स्पोर्ट मोड भी मिलता है।
  • सेफ्टी की बात करें तो, टियागो में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
LIVE TV