ऑस्ट्रेलिया में कैप्टन कुक के पुतले के साथ छेड़छाड़

कैनबरा। मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलिया दिवस से एक दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन में ब्रिटेन के खोजकर्ता कैप्टन कुक के पुतले के साथ छेड़छाड़ की गई। सेंट किल्डा में गुरुवार को पुतले को गुलाबी रंग से रंगा हुआ पाया गया। पुतले के पैरों के नीचे एबोरिजिनल झंडे के साथ ‘हमें गर्व नहीं’ लिखा हुआ था।

भारत-आसियान संबंधों पर चीन के बदले तेवर कहा- हमें आपत्ति नहीं, ये है मीडिया की उपज

कैप्टन कुक

मेलबॉर्न चिड़ियाघर के निकट खोजकर्ता रॉबर्ट ओहारा बुर्क और विलियम जॉन विल्स के पुतलों के साथ भी छेड़छाड़ की गई। उनके पुलते पर हरे रंग से लिखा गया ‘चोरी हो गया’।

संघीय नागरिकता मंत्री एलन ट्यूज ने इस छेड़खानी को ‘अपमान’ बताया।

पुलिस से भागने के चक्कर में युवक ने कुत्ते को काटा

रेडिया स्टेशन 3 एडब्ल्यू ने ट्यूज के हवाले से बताया, “ये गुंडे हमारी राष्ट्रीय विरासत को नुकसान पहुंचा रहे है और इनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया दिवस हमारे देश के लिए एक महान एकीकरण दिवस बने। यह कई दशकों से चला आ रहा है।”

पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV