Tamil Nadu: तीन दिवसीय दौरे पर कोयंबटूर पहुंच राहुल ने किया जयघोष, PM मोदी के लिए कही यह बड़ी बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे पर कोयंबटूर पहुंचे हैं। अपने इस दौरे से राहुल ने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव का जयघोष कर दिया है। माना जा रहा है कि विपक्षियों को करारा जवाब देने के लिए राहुल कोयंबटूर पहुंचे हैं। राहुल कोयंबटूर से बोले कि श्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।

राहुल ने अपने भाषण के दौरान आगे न्यू इंडिया की चर्चा की। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया से पीएम मोदी की धारणा साफ है कि वे तमिलनाडु के लोगों को अलग दर्जा देना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि इस देश में कई भाषाएँ और संस्कृति हैं, हम सभी भाषाओं को महसूस करते हैं- तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी इस देश में एक राज्य है। आपको बता दें की न ही सिर्फ राहुल चुनावी प्रसार-प्रचार करेंगे बल्कि वे अपनी यात्रा के दौरान किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मजदूरों और बुनकरों से मिल उनका भी हाल चाल पूछेंगे।

LIVE TV