…तो जीएसटी पर फिल्म ‘मेर्सल’ के इस विवादित सीन ने मचाया बवाल
नई दिल्ली। जीएसटी के लागू होने के बाद से चले आ रहे बवाल में तमिल फिल्म मेर्सल ने आग में घी डालने का काम किया है। बता दें कि इतने बवाल के बावजूद इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन सरकारी नीतियों की आलोचना करने के चक्कर में इसे अब मुसीबतों से दो चार होना पड़ रहा है। इस फिल्म को लेकर बढ़ते बवाल के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस पर बैन लगाने की बात की थी।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में हुआ सुधार : सेना प्रमुख
वहीं इस फिल्म को लेकर बढ़ते विवादों के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से वह विवादित सीन काटने को तैयार हो गए हैं लेकिन 1 मिनट 20 सेकेंड का यह सीन ट्विटर पर वायरल हो चुका है और अब तक यह लगभग 5000 से ज्यादा बार रीट्वीट हो चुका है। और तो और इस सीन को लेकर ट्विटर पर तरह तरह के चुटकुले भी बन रहे हैं।
Scene that North Korean President Kim Jong-Un wants to delete from the Movie "Mersal". (2017) pic.twitter.com/suBoE1s0ea
— History of India (@RealHistoryPic) October 21, 2017
राहुल ने किया था बचाव
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तमिल फिल्म ‘मर्सल’ में जीएसटी के विरोध वाले डायलॉग हटाने की भाजपा की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि उन्हें इस तरह हस्तक्षेप कर तमिल प्रतिष्ठा को ‘डिमोन-टाइज’ नहीं करना चाहिए। राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि, “मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिलनाडु संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है। ‘मर्सल’ में हस्तक्षेप कर तमिल प्रतिष्ठा को ‘डिमोन-टाइज’ करने की कोशिश न करें।”
चिदंबरम के बाद राहुल ने ‘मर्सल’ को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी अभिनेता विजय की फिल्म ‘मर्सल’ में जीएसटी के खिलाफ बोले गए डायलॉग पर भाजपा की असहिष्णुता पर कटाक्ष करने के बाद की थी।