किचन बनवाते समय वास्तु का रखें ख्याल, जीवन में रहेगी सदैव शान्ति

रसोई घर (किचन), घर के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है इसलिए वास्तु के अनुसार किचन की जमावट करने पर घर की सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। किचन में वास्तु उपाय अपनाकर सारे अशुभ प्रभावों को शुभ किया जा सकता है।

किचन

वास्तु के उपाय:-

  1. जिस घर में किचन के अंदर ही मंदिर होता है, वहां रहने वाले लोग गरम मिजाज के होते हैं। परिवार के किसी सदस्य को रक्त संबंधी शिकायत भी हो सकती है। इसलिए मंदिर के लिए किचन से बाहर अलग जगह होना चाहिए।
  2. जिस घर में किचन मेन गेट से जुड़ा हो, वहां पति-पत्नी के बीच बिना कारण आपस में मतभेद पैदा होने लगते हैं। निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  3. जिस घर में किचन व बाथरूम एक सीध में हों, वहां रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। साथ ही जीवन अशांति रहती है। इससे बचने के लिए बाथरूम में कटोरीभर नमक रखें, समय-समय पर इसे बदलते भी रहें।
  4. जहां किचन के अंदर स्टोर रूम हो और कबाड़ रखा रहता हो तो गृहस्वामी नौकरी या व्यापार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बचाव के लिए किचन में चांदी का सिक्का रखें।
LIVE TV