मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों से यौन शोषण और कास्टिंग काउच की खबरें हमेशा से आती रही हैं। सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी इस चकाचौंध की दुनिया में खुद को महफूज नहीं मानते हैं। बीते कुछ समय से ‘#metoo’ अभियान के तहत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं के बारे में खुलकर बात करती नजर आई हैं। बीते दिन विद्या बालन ने भी इस बारे में अपनी बात सामने रखी थी।
इस लिस्ट में अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। स्वरा फिल्मों में अपने बोल्ड किरदार और बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह नारीवाद में विशवास रखती हैं और समाज में फीमेल्स के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बारे में भी बात करती रहती हैं। इस मामले में स्वरा ने अपना एक पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया हैं, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। एक इंटरव्यू में स्वरा ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया है।
बॉलीवुड और फ़िल्मी दुनिया के चाल-चलन के बारे में अपनी बात रखते हुए स्वरा ने कहा, ‘जिस तरह एक फिल्म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं। ऐसी जगह सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्योंकि यहां पीड़ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है।’
यह भी पढ़ें: शादी में नया ट्रैक लॉन्च, दिखा राजकुमार और कृति का क्यूट रोमांस
स्वरा के मुताबिक, एक फिल्म में रोल के लिए उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा गया था। उन्होंने बताया की इन बातों को मानने से इनकार करने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। स्वरा ने फिल्म के सेट्स में और आस-पास के एरिया में सुरक्षा की कमी पर भी बात की।
स्वरा ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्ट्री में अभी काफी नई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था। वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा। पहले ही हफ्ते में वह प्यार और सेक्स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा। यह डरावना था…’
यह भी पढ़ें: टाइगर का शिकार देश को दे रहा शांति का पैगाम, धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च
स्वरा ने बताया कि, ‘ मैं बहुत छोटी और अकेली थी। मैं पैकअप के बाद लाइट बंद कर के अपना मेकअप हटाती थी, ताकी वह समझे कि मैं सो गई हूं।’ स्वरा ने कहा कि उस डायरेक्टर को उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस तरह के व्यवहार से वह कितना परेशान हो रही हैं लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। इसके बाद स्वरा ने एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर को कहा कि उनके साथ हर वक्त कोई न कोई होना चाहिए।
शोषण से बचने पर स्वरा ने सुझाव देते हुए बोला ‘भले ही रोल आपके हाथ से चले जाए लेकिन आप उनकी शर्तों के आगे झुकें न।’