Suzuki Jimny: महज 72 घंटे में बिकी सभी यूनिट्स, Jimny को लेकर इस देश के लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज

भारत में नयी सुजुकी जिम्नी की लांच लो लेकर लोगों में बेसब्री से इन्तजार है। इस बात में कोई शक नहीं है कि जिम्नी को भी महिंद्रा थार की तरह ही रेेस्पांस मिलने की उम्मीद है। आप को बता दें कि ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी जिम्नी को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में मेक्सिको में इस कार की महज लांच के 3 दिन के भीतर ही सारी यूनिट सेल होने की खबर आ रही है।

दरअसल मैक्सिको में 2021 के लिए केवल 1000 इकाईयों को देश में आयात किया गया था। जिन्हे बुक कर लिया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह रही कि मैक्सिको में इस कार की लांचिंग के भीतर केवल 72 घंटों में इसकी सभी यूनिट सेल कर दी गयी है। जिनकी डिलीवरी 15 जनवरी के अंत में शुरू की जा सकती है। बताते चलें कि मेक्सिको में 2021 सुजुकी जिम्नी की कीमत $ 409,990 एमएक्सएन यानी महज 15.11 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसकी बुकिंग राशि $ 20,000 एमएक्सएन है।

नई जेनरेशन सुजुकी जिम्नी 2018 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। इस कार को शुरुआती दौर में जापानी और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था, वहीं इस साल की शुरुआत में 2020 ऑटो एक्सपो में जिम्नी को भारत में भी पेश किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी की लांचिंग को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक किसी भी समय सीमा की घोषणा नहीं की गई है। वहीं 3 डोर वर्जन की लांचिंग पर अभी संशय बना हुआ है।

LIVE TV