Sushant Suicide Case: कंगना को मिला सुब्रमण्यम स्वामी का साथ, सुशांत की मौत को लेकर किया बड़ा खुलासा

मुंबई.बॉलीवुड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के एक महीने बीत चुके हैं| उनके मौत के बाद बॉलीवुड में लोग लगातार सोशल मीडिया पर ब्यान दे रहे हैं| एक और बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार बयान दे रही हैं। सुशांत के निधन के बाद कंगना पहली ऐसी फिल्मी हस्ती हैं जिन्होंने ये दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में नेपोटिस्म के शिकार थे। एक बार फिर से कंगना ने उनकी मौत की जांच और कुछ फिल्मी हस्तियों के बारे में बड़ी बात बोली हैं जिसका भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सपोर्ट किया है। 

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर बोला है कि पुलिस ने बॉलीवुड के एक तबके से पूछताछ अभी भी नहीं किया हैं | साथ ही कंगना ने कहा है कि इस बारे में अगर उनके तथ्य गलत साबित होते हैं तो वह अपना पुरस्कार तक वापस करने को तैयार हैं। और इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कंगना के बयान के साथ है।  

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की चल रही मौत की जांच को लेकर कहा कि, ‘मुंबई पुलिस ने मुझे बयान देने के लिए बुलाया था। मैंने उनको बताया कि अभी मैं मनाली में हूं और क्या मेरा बयान लेने के लिए आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं, लेकिन उनका अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं आया है। मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं।’

कंगना रनौत का कहना हैं कि, ‘मैं यह नहीं कह रही कि थी कोई भी चाहता था कि सुशांत मर जांए लेकिन कई चाहते थे कि वे पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाए। ये लोग भावनात्मक गिद्ध होते हैं। वे लोगों को मरता देखना चाहते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जिनका बयान लेना जरुरी हैं जैसे निर्माता आदित्य चोपड़ा, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, फिल्म निर्माता- निर्देशक करण जौहर और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद का पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए |

सुब्रमण्यम स्वामी के वकील इशकरण ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। साथ ही कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी कंगना की कानूनी रूप से मदद करने को तैयार हैं। इशकरण ने ट्विटर पर ट्विट किया कि, ‘डॉ. स्वामी ने पहले ही कहा है कि अगर कंगना की टीम को पुलिस को बयान देते समय किसी कानूनी सपोर्ट की जरूरत है, तो मैं वो देने को तैयार हूं।’

LIVE TV