आधार को लेकर ममता को ‘सुप्रीम’ झटका, मानना ही होगा पीएम मोदी का फरमान
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगता है इनदिनों लड़ाई की धुन सवार हो गई है, तभी तो आए दिन वो ऐसा कदम उठाती है जिससे बवाल मच जाता है। अभी हालही में दूर्गा पूजा में विसर्जन पर रोक लगा कर ममता ने हंगामा मचा दिया था और अब आधार कार्ड को लेकर एक नया वबाल खड़ा किया है।
दरअसल ममता ने सरकार को खुली चेतावनी दी थी कि वह अपने मोबाइल को आधार से लिंक नहीं करेंगी, फिर चाहे उनका फोन बंद ही क्यों ना करा दिया जाए। मोबाइल को आधार से लिंक ना कराने के पिछे ममता ने कहा , ‘जैसे ही आप आधार से मोबाइल लिंक करेंगे उन्हें (केंद्र सरकार) सब पता चल जाएगा। घर में आप क्या खा रहे हैं। पति-पत्नी क्या बात कर रहे हैं। सब उन्हें पता चल जाएगा’।
लव जेहाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा- ऐसा कानून बताएं जो मोहब्बत ना होने दे
ममता की इस चेतावनी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा वे इस मामले पर व्यंक्तिगत रूप से याचिका दायर करें। कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा पारित कानून को राज्या कैसे चुनौती दे सकता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और टेलिकॉम कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
रेलवे 5 साल में 9750 अरब रुपए निवेश कर देगा 10 लाख नौकरियां: पीयूष गोयल
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ममता बनर्जी निजी तौर पर कोर्ट में आ सकती हैं। कोर्ट ने ममता सरकार से कहा है कि अगर ऐसा होता है तो राज्य के बनाए कानून पर केंद्र भी चुनौती देगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से अपनी याचिका में बदलाव करने को कहा है।