
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से त्रिपुरा चुनावों में हिंसा को लेकर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को कुछ तस्वीरें दी गई हैं। TMC की ओर से वकील जयदीप गुप्ता (Jaydeep Gupta) ने कहा कि, ‘त्रिपुरा में बहुत गंभीर स्थिति है। पुलिस है और कुछ नहीं कर रही है। पत्रकार की पिटाई की गई है। नारे लगाने के लिए पार्टी की सदस्य सयोनी घोष (Sayoni Ghosh) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई। पीड़ित होने के बावजूद उन्हें हत्या के प्रयास के आरोप का सामना करना पड़ रहा है।’ TMC ने अपनी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद त्रिपुरा में चुनावों को दौरान हालात ख़राब हो रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफ़सरों के ख़िलाफ़ अवमानना कार्यवाही करे।

TMC के वकील की मानें तो उनके पास कई वीडियो भी हैं। उनके मुताबिक ‘मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है, क्योंकि राज्य कि मशीनरी और पुलिस काम नहीं कर रही।’ स्थानीय निकाय के चुनाव का मतदान 25 को है। त्रिपुरा सरकार की तरफ़ से वकील महेश जेठमलानी (Mahesh Jethmalani) ने कहा कि, ‘यह याचिकाएं राजनीति से प्रेरित हैं। हाईकोर्ट इस मामले में गौर कर रहा है जिसने सितंबर में नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ताओं कि ओर से हाईकोर्ट में मामले को टालने की माँग की गई थी और अब सुप्रीम कोर्ट से तत्काल आदेश जारी करने कि माँग की जा रही है।’

TMC पर आरोप लगाते हुए महेश जेठमलानी (Mahesh Jethmalani) ने कहा कि, “हम अनुपालन रिपोर्ट के साथ तैयार हैं। उनका कहना है कि गिरफ़्तारी नहीं हो रही है, हर घटना में FIR दर्ज की जा रही है। कुछ मामलों में गिरफ़्तारी नहीं की जा रही है क्योंकि वे गंभीर नहीं है। बड़ी अजीब बात है, जब अदालतें छुट्टी पर हैं और कुछ हुआ ही नहीं। आज चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है। अचानक उनके सामने कई घटनाएं आ जाती हैं।”

जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ (D Y Chandrachud) ने त्रिपुरा सरकार से पूछा की, “आज से मतदान और मतों की गिनती तक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए क्या क़दम उठाए जा रहे हैं? सुरक्षा के क्या इंतज़ाम किए जाएंगे। तस्वीर में दिखायी दे रहा है कि रैली के दौरान यह घटना हुई। ऐसी स्थिति को क्या कहेंगे। हम चाहते हैं निष्पक्ष और सही चुनाव हो। 12:45 बजे तक बताएं कि आज चुनाव प्रचार, मतदान से पहले और बाद की प्रक्रिया और चुनाव परिणामों तक सुरक्षा के क्या इंतजाम होंगे। DGP और गृहसचिव इस बारे में ब्यौरा दें। अर्धसैनिक बलों की जानकारी भी दी जाए।”
यह भी पढ़ें – ‘गोली मारनी है तो 1 नहीं 6 मारिए’: Asaduddin Owaisi