बॉलीवुड में कमबैक करेंगे सुनील ग्रोवर, इस फिल्म में मिला लीड रोल
मुंबई। कपिल शर्मा के फ्लॉप होने के बाद इन दिनों बस सुनील ग्रोवर का जादू चल राहा है। वह चारों ओर छाए हुए हैं। सुनील आजकल क्रिकेट कॉमेडी बेस्ट डिजिटल शो ‘दन दना दन’ से हंसा रहे हैं। सुनील का यह शो कुछ ही एपिसोड का है लेकिन उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शो बंद होने से पहले ही काफी बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ लग गया है।
उन्हें विशाल भाद्वाज की अपकमिंग फिल्म के लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है। सुनील पहली बार फिल्म में नहीं नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह ‘बागी’ और ‘गब्बर’ जैसी फिल्मों में अलग तरह का किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुके हैं।
सुनील को विशाल की जिस अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया गया है वह ‘छुरियां’ है। यह फिल्म स्मॉलस्क्रीन लवर्स के लिए अपने आप में काफी स्पेशल है। इससे ही कलर्स के फेमस शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की लीड एक्ट्रेस राधिका मदान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: इलियाना छिपा रही प्रेग्नेंसी का सच, अभी तक शादी से नहीं उठा पर्दा !
राधिका के अलावा दंगल फेम सान्या मल्होत्रा भी इसमें नजर आएंगी। वहीं मेल लीड रोल के लिए सुनील के अलावा विजय राज को भी साइन किया गया है। विजय ‘रन’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।