अगले साल इस महीने में होगी सुदामा प्रीमियर लीग

सुदामा प्रीमियर लीगनई दिल्ली। गैर सरकारी-संगठन प्रसार द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सुदामा प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन अगले साल 14 फरवरी से होगा। यह टूर्नामेंट फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च, 2018 को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए ट्रायल इस साल 23 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में शुरू होंगे।

हैरान करने वाली वजह के साथ कबड्डी छोड़ वापस कुश्ती में लौटीं टायला फोर्ड

सुदामा प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए ट्रायल शनिवार को सुबह नौ बजे से राजा गार्डन के शिवाजी कॉलेज ग्राउंड पर होगा। इसके बाद दूसरा ट्रायल 24 दिसम्बर को बालाजी क्रिकेट अकादमी में, 25 दिसंबर को डी.ए.वी स्कूल के कविराज खजानचंद क्वेता और 26 दिसंबर को मोरी गेट के सेंट स्टीफंस कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे।

आईपीएल नीलामी के कारण तय समय से पहले आयोजित होंगे ये दो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट्स

इस लीग के जरिए छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह लीग समाज के उन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए शुरू की गई है, जो कई बार नजरअंदाज हो जाते हैं।

रणजी ट्रॉफी : गुरबानी का दमदार प्रदर्शन, विदर्भ को मिला फाइनल का टिकट

इस लीग में 23 साल के कम उम्र की लड़कियां और लड़के ट्रायल में हिस्सा लेकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं और अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं।

LIVE TV