यूपी में ‘स्‍कूल चलो अभियान’ के तहत छात्रों को होगा लाभ, हर जिले में बनेगा मॉड्यूल कंपोजिट स्‍कूल

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दिशा निर्देशानुसार सौ दिन पूरे होने पर कार्ययोजना के तहत प्रदेश के हर जिले में एक स्कूल खोला जाएगा। इसके तहत शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई कार्य किए जाएंगे। जिसका परिणाम है कि स्‍कूल चलो अभियान को जनआदोलन के रूप में लेते हुए एक करोड़ 90 लाख छात्रों का नामाकंन किया जा चुका है। वही यूपी में नाबार्ड के सहयोग से अगले चार साल में हर जिले में एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल खोला जाएगा। इसमें कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही अभ्युदय कंपोजिट स्कूल खोला जाएगा और 5000 स्मार्ट क्लासेज भी नाबार्ड के सहयोग शुरू होंगी।

यह जानकारी योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दी। मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत अब तक एक करोड़ 90 लाख छात्रों का नामाकंन किया जा चुका है। अब तक 40 लाख नए छात्रों को जोड़ा गया है।

मंत्री संदीप सिंह ने आगे कहा कि योगी सरकार ने छात्रों को न सिर्फ स्‍कूलों में दाखिला कराया बल्कि उनको शिक्षा से जोड़ते हुए अभिभावकों में एक विश्‍वास जगाया है। परिषदीय स्‍कूलों की सूरत में काफी बदलाव हुआ है। यही कारण है कि छात्रों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि‍ प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों का प्रमाणीकरण भी किया जा रहा है। वहीं 1.48 करोड़ अभिभावकों का आधार प्रमाणीकरण कर उनको डीबीटी के जरिए धनराशि भी दी जा चुकी है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि परिषदीय स्‍कूलों में सभी नामांकित बच्‍चों का आधारीकरण किया जा रहा है। अभी तक विभाग की ओर से एक करोड़ दस लाख बच्‍चों का प्रमाणीकरण और एक करोड़ 66 लाख बच्‍चों का आधार कार्ड भी बनाया गया है।

उन्‍होंने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से आने वाले चार सालों में तीन बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें पहले कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मॉड्यूल कंपोजिव स्‍कूल बनाएंगे जिसमें एक से 12 तक के स्‍कूल एक जगह पर होंगे।

LIVE TV