पेपर देने आए परीक्षार्थी हुए परेशान, छात्रों ने कहा पहले पता होता तो फार्म नहीं भरते

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर जहां पूरे प्रदेश में सेंटर बनाये गए है वहीं रायबरेली जिले में भी कुल 27 सेंटर बनाये गए है जिनमे लगभग 11 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए के दूर-दूर से आये हुए है। यही नही दूर-दराज से आये हुए अभियर्थियों के लिए जिला प्रशासन ने कोई भी व्यस्वस्था नहीं की है।

परेशान छात्र

जिससे इस बारिश में उनको अपने अपने सेंटर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोई 500 किलोमीटर दूर से तो कोई 1 हजार किलोमीटर दूर से परीक्षा देने को आया है। शहर में लगे जाम व जिला प्रसाशन द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था न करने से अभियर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी को सेंटर ढूंढने में दो चार होना पड़ रहा है।

दूर-दराज से आये हुए अभियर्थियों की माने तो उनको भी फार्म भरते वक्त नही पता था कि उनका सेंटर इस तरह दूर-दराज दिया जाएगा। अगर पहले पता होता तो हम लोग फार्म ही नही भरते।

यह भी पढ़े: युवक ने किया सुसाइड, सुब्रत राय सहारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यही नहीं लोगो का आरोप है कि दूर दराज सेंटर होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कोई वही व्यस्था न किया जाना हम अभियर्थियों के साथ खिलवाड़ है। रात भर हम लोग सफर किये और जब रायबरेली पहुंचे तो यहां पर न तो रुकने की और न ही खाने को कुछ मिल पाया। इस बारिश में भीगते हुए हम लोग सेंटर तक आये है। यही नहीं शहर में लगे लंबे लंबे जाम से भी हम लोगो को दो चार होना पड़ा है।

LIVE TV