लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेस में खराब खाना दिए जाने पर छात्रों ने किया हंगामा

लखनऊ विश्वविद्यालयलखनऊ। राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गया जब पिछले कई दिनों से यहां ख़राब खाना परोसे जाने के कारण नाराज छात्रों ने हंगामा, तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:- बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा में कटौती, एनएसजी ने वापस बुलाई QRT टीम    

मंगलवार की रात विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस में ख़राब खाना मिलने से नाराज छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ की। यही नहीं छात्रों ने मेस के कई फर्नीचर भी तोड़ डाले। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने हालत काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस में ख़राब खाने को लेकर कई बार बवाल हो चुका है। किसी भी तरह के हंगामें को रोकने के लिए विवि प्रशासन ने बाउंसर तैनात किये। लेकिन दो दिन पहले पीएसी के वाहन को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इस घटना में पुलिस को विवि के छात्रों पर शक है।

इस मामले को कुछ घंटे ही बीते थे कि मंगलवार रात जब दो तीन सौ छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ शुरू कर दी छात्रों का आरोप है कि इतना ज्यादा भुगतान करने के बाद उन्हें कच्ची रोटी और ख़राब रायता परोसा गया। छात्रों के हंगामे के आगे बाउंसर भी मौके से भाग गए। बवाल बढ़ा तो छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ भी की। वहीं मेस संचालक ने प्रॉक्टर पर उसके साथ गाली-गलौज तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:-योगी के श्वेत पत्र पर अखिलेश का करारा जवाब, कहा- बीजेपी को नहीं आता सरकार चलाना

हंगामे की सूचना पाकर एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालत पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके विरोध में छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

बता दें यूनिवर्सिटी के हालत को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार सुबह तक पीएसी मौके पर तैनात करवा दी थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV