बलरामपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, कई विश्वविद्यालय सेमिनार में हुए सम्मिलित

यूपी के बलरामपुर में एमएमके कॉलेज में शोध छात्र छात्राओं के लिए रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजित किया गया। जहां सेमिनार में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय नई दिल्ली के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ सहित मध्य प्रदेश और बिहार के कई विश्वविद्याल सम्मिलित हुए। जहां सभी वक्ताओं ने शोध की तैयारी कर रहे और शोध में लगे हुए छात्र छात्राओं को बारीकी से शोध पत्रों को तैयार करने के साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित कराने के तरीके सुझाए।

वही मुख्य अतिथि प्रो. पीके बसंत ने कहा कि एक शोध पद्धति को तैयार करते समय एक शोधकर्ता को कई निर्णय लेने होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण कि किस डेटा पद्धति का उपयोग करना है, गुणात्मक, मात्रात्मक या दोनों संयोजन। कहा कि रिसर्च मेथोंडालॉजी में इस बात पर जोर दिया जाता है कि क्या ईश्वर के बिना समाज की संकल्पना की जा सकती है। इंसानों की दुनिया को इंसानों की गतिविधियों से ही समझा जा सकता है।

LIVE TV