मुंह में भी होती है पथरी, दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं चेकअप

नई दिल्ली। आपने किडनी और गॉल बलेडर में पथरी होती है ये तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी मुंह में पथरी होती है सुना है। जी हां, व्यक्ति के मुंह में भी पथरी होती है। हालंकि ये बहुत रेयर केस में होता है।

मुंह में पथरी

ये बीमारी करीब 50 हजार लोगों में किसी एक में पाई जाती है। हालंकि इस बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि कम पानी पीने और खाना अच्छे से न चबाने के कारण ये समस्या उत्पन्न होती है।

यह भी पढ़ें-गुर्दे से बाहर होगी 20 मिमी तक की पथरी, ऑपरेशन की जरूरत नहीं

जानिए कैसे बनती है मुंह में पथरी-

कान के नीचे पेरोटिड ग्रंथि और जबड़े के नीचे सबमेंडुलर लार ग्रंथि होती है। इन ग्रंथियों में कैल्शियम फास्फेट व दूसरे पदार्थ जमा होने लगते हैं। इससे पथरी बनने लगती है। पथरी की साइज बड़ी होने पर ग्रंथि से लार का प्रवाह बंद हो जाता है।

इस पथरी से होने वाली अन्य बीमारी-

-मुंह में पथरी होने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि मुंह में पथरी होने से गले, जबड़े व कान के आसपास कुछ घंटे के लिए सूजन हो जाती है जिससे लार ग्रंथि और गले में संक्रमण हो सकता है। इसी वजह से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

-साथ ही मुंह में पथरी होने से दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है और दिमाग बीमार हो जाता है।

यह भी पढ़ें-अपराध ही नहीं जानलेवा बीमारियों की गुत्थी भी सुलझाएंगे फिंगरप्रिंट

निकालनी पड़ती है लार ग्रंथि

पथरी लार ग्रंथि के अंदर या फिर लार ग्रंथि से जीभ तक के रास्ते में हो सकती है। जीभ के रास्ते में पथरी है तो ऑपरेशन कर पथरी निकाल दी जाती है। ग्रंथि के अंदर पथरी है और उसका साइज छह मिलीमीटर से बड़ा है तो ऑपरेशन कर लार ग्रंथि को ही निकालना पड़ता है।

LIVE TV