प्रदेश सरकार ने बढ़ाया डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम, जनता को देगी ई-चिकित्सालय की सुविधा

रिपोर्ट-राजेश सोनी

फैजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश के 36 जिला चिकित्सालयों के साथ ही फैजाबाद का जिला चिकित्सालय भी ई-चिकित्सालय में परिवर्तित हो रहा है।

जिला चिकित्सालयों

अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बैठे लोग चिकित्सक से समय निर्धारित करा कर चिकित्सालय आ सकेंगे, जिससे उनके समय की बचत तो होगी ही,साथ ही चिकित्सक का मिलना भी निश्चित रहेगा,जिला चिकित्सालय में डिजिटल प्रक्रिया शुरू होने से पर्चे बनवाना, इंडोर एडमिशन सहित मरीजों से संबंधित अन्य कार्यों में सरलता आ रही है, इसके लिए जिला चिकित्सालय में 6 काउंटर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े:पेट्रोल पंप कर्मचारियों और युवक के बीच झड़प, प्रशासन मौन

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन करने की प्रक्रिया लगभग 90% पूरी हो चुकी है,अभी कुल 6 काउंटर खोले गए हैं,मरीजों के पर्चे बनाने के साथ ही ओपीडी भी बन रही है और इंडोर एडमिशन भी डिजिटल कर दिया गया है,मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण भी खोल दिया गया है,डिजिटलाइजेशन से मरीजों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा और वे जब चाहे चिकित्सालय के पोर्टल से अपनी जानकारी कर सकते हैं,ऐसे मरीज जिनके पास ईमेल नहीं है और व्हाट्सप्प है,ऐसे मरीजों को उनकी सूचना व्हाट्सप्प के माध्यम से भी दी जा रही है।

यह बहुत अच्छा हो रहा है,अब हम लोगों का समय बचेगा और जो चिकित्सालय आकर के हैरान होते थे,उससे भी राहत मिलेगी,यह ऑनलाइन की व्यवस्था हम मरीजों के लिए बहुत ही अच्छी रहेगी।

 

LIVE TV