OMG! करीना-दीपिका समेत ये स्‍टार्स नहीं करेंगे सोनम की शादी अटेंड, ये है वजह

मुंबई। बी-टाउन में इन दिनों फिल्‍मों से ज्‍यादा सोनम कपूर की शादी चर्चा में है। कपूर फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड हस्‍तियां भी उनकी शादी और रस्‍मों की तैयारी में जुटी हुई हैं। लेकिन इन सबके बीच उनक स्‍टार्स के नाम सामने आए हैं जो सोनम की शादी में शामिल नहीं होंगे।

सोनम कपूर की शादी चर्चा में

एक ओर जहां वरुण धवन संगीत सेरीमनी के लिए डांस प्रैक्‍टिस कर रहे हैं वहीं कई ऐसे सितारों के नाम सामने आए हैं जो सोनम की वेंडिंग अटेंड नहीं करेंगे। इस लिस्‍ट में कई ऐसे बड़े नाम शमिल हैं जो आपको चौंका सकते हैं।

इसमें सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाला सोनम की अपकमिंग फिल्म की को-स्‍टार नाम करीना कपूर खान का है। शादी के बाद सोनम की पहली फिल्‍म वीरे दी वेडिंग रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की चार लीड एक्‍ट्रेस में से दो करीना और सोनम हैं।

सामने आ रही खबरों के मुताबिक करीना वैसे तो सोनम की शादी बिल्‍कुल भी मिस नहीं करना चाहती हैं लेकिन उनके लिए इसे अटेंड कर पाना मुश्‍किल होता जा रहा है। असल में इन दिनों वह लंदन में छुट्टी एंजॉय कर रही हैं। लंदन में होने की वजह से उनका शादी में आ पाना मुश्‍किल है।

करीना के अलावा इस लिस्‍ट में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत का नाम शामिल है। दीपिका और कंगना को इसी दौरान न्‍यूयॉर्क में आयोजितहो रहे मेट गाला इवेंट का हिससा बनना है। इनके अलावा अनुष्‍का अपनी फिलम जीरो की शूटिंग में और विराट आईपीएल मैच में व्यस्‍त रहेंगे। हालांकि इन स्‍टार्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड भी चाहता कठुआ केस में इंसाफ, एमा ने किया ट्वीट

इन सबसे हटकर सोनम के कजिन भाई अर्जुन कपूर अपने दोस्‍तों और वरुण धवन के साथ मिलकर ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ पर प्रैक्‍टिस कर रहे हैं। उनकी प्रैक्‍टिस का वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।

सोनम और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को है। इसकी पार्टी रात 8 बजे ‘द लीला’ में आयोजित की गई है।

 

 

LIVE TV