#BirthdaySpecial: पूरी दुनिया मना रही इन 9 सेलिब्रिटीज का जन्मादिन

सेलिब्रिटीज का जन्‍मदिनमुंबई। पूरी दुनि‍या नए साल के जश्‍न में डूबी हुई है। न्‍यू ईयर के साथ ही दुनिया 9 सेलिब्रिटीज का जन्‍मदिन भी मना रही है। उन सितारों ने लिए आज जश्‍न का डबल मौका है। आज 1 जनवरी के दिन विद्या बालन और सोनाली बेंद्रे समेत कई सेलिब्रिटीज की बर्थडे है।

नए साल पर ये सेलिब्रिटीज मना रहे अपना जन्‍मदिन-

  1. विद्या बालन-

बॉलीवुड की पॉवरपैक एंटरटेनर विद्या बालन 38 साल की हो गई हैं।

  1. सोनाली बेंद्रे-

बॉलीवुड, कॉलीवुड, टॉलीवुड सभी जगह अपनी एक्‍टिंग से कायल कर चुकीं सोनाली आज 42 साल की हो गई हैं। सोनाली अपने समय पर कई हिट फिल्‍में दे चुकी हैं।

  1. नाना पाटेकर-

पद्मश्री आवर्ड से सम्‍मानित एक्‍टर नाना पाटेकर भी नए  साल के जश्‍न के साथ अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं। फिल्मों में नाना पाटेकर के किरदार और दमदार डायलॉग आज भी लोगों को जुबानी रटे हुए हैं।

  1. असरानी-

फिल्‍म ‘शोले’ के अंग्रेजों के जमाने के जेलर बनकर पर्दे पर हंसाने वाले असरानी आज 76 साल के हो गए हैं। असरानी ने अपने करियर में 350 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया है। उनके सभी किरदारों लोगों को बखूबी याद हैं।

  1. शकीला-

आर पार और सीआईडी जैसी फिल्मों की मशहूर एक्‍ट्रेस शकीला का जन्‍म भी 1 जनवरी को हुआ था। पिछले साल 2017 के सितंबर महीने में ही शकीला का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: पीयूष सहदेव को रेप केस में मिली जमानत, परिवार के साथ मनाया नया साल

यह भी पढ़ें: #वेलकम2018: इन अजीब-ओ-गरीब रेजोल्यूशन से सेलिब्रिटीज करेंगे नए साल का स्वागत

  1. निशी-

50 से 60 के दशक की लिजेंड्री एक्‍ट्रेस निशी का भी आज ही जन्‍मदिन होता है। पंजाबी और हिंदी फिल्मों में निशी ने अच्‍छा योगदान दिया था। वह ज्‍यादातर दारा सिंह के अपोजिट पर्दे पर नजर आती थीं। निशी राजेन्‍द्र कुमार की फि‍ल्‍म ‘गंवार’ में मिसेस राय के किरदार में थीं।

  1. सयाली भगत-

सयाली ‘द ट्रेन’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह फेमिना मिस इंडिया 2004 और मिस इंडिया वर्ल्‍ड का खिताब भी हांसिल कर चुकी हैं। सयाली का जन्‍म भी 1 जनवरी को हुआ था।

  1. केआरके-

कंट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी कमाल आर खान का भी 1 जनवरी को जन्‍मदिन होता है। केआरके बिग बॉस के कंटेस्‍टेंट भी रह चुके हैं।

  1. साशा आगा-

अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘औरंगजेब’ में रितू का किरदार अदा कर चुकी साशा आगा आज 25 साल की हो गई हैं। साशा पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस सलमा आगा की बेटी हैं। सलमा फिल्‍म ‘निकाह’ में लीड किरदार में थीं।

 

LIVE TV