
SSC Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8, 2020 में मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों से कई पदों के लिए Registration शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर 21 फरवरी 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 है. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 2020 में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार, पद, योग्यता, वेतन, पात्रता मानदंड संबंधी जानकारियों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
पद का विवरण – 1355
चयन प्रक्रिया-
- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 20 फरवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2020
- ऑनलाइन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2020
- ऑफलाइन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2020कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : 10 से 12 जून 2020
आयु सीमा-
- इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क-
- जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए -100 रुपये
- एससी / एसटी / महिलाओं / ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान-
- मास्टरकार्ड, मास्ट्रो, रुपे क्रेडिट, डेबिट कार्ड या SBI कार्ड का उपयोग करके BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया-
- इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.