
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बुधवार 7 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए अक्टूबर, नवंबर और जनवरी में पूर्व निर्धारित परीक्षाओं की तिथियों की तारीखों में बदलाव की घोषणा की गयी है। आयोग की ओर से जिन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है उनमें जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा 2019, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर 2 परीक्षा 2019, जूनियर इंजीनियर पेपर परीक्षा 2019 शामिल है।

आपको बता दें कि इन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव का निर्णय बिहार विधानसभा के चुनावों के मद्देनजर लिया गया है। हालांकि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक(10+2) स्तरीय टियर 1 परीक्षा 2019 की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2019 निर्धारित तिथियों 12 अक्टूर से 26 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी।