SSC CHSL 2021: टियर I के प्रवेश पत्र जारी, जानिये कैसे करें डाउनलोड

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती परीक्षा टियर I के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। जो अभ्यार्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना है। कमीशन से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यार्थी 12 से 27 अप्रैल 2021 के बीच इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं।

पिछले साल नवंबर में एसएससी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल थे। बता दें कि इस भर्ती की पहली परीक्षा में सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा दे सकेंगे।

यहाँ से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड :

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना है। इसके लिए आपका अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको आपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट निकाल लें।

LIVE TV