एशियाई खेलों में श्रीकांत, प्रणॉय बाहर, अश्विनी-रेड्डी की जीत

जकार्ता। भारत को 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को बैडमिंटन में बड़ी निराशा हाथ लगी। पुरुष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस.प्रणॉय अपने-अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गए। महिला युगल में हालांकि अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

श्रीकांत, प्रणॉय

भारत के दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत से इन खेलों में पूरे देश को पदक की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत को पहले ही दौर में हांगकांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट ने मात देकर बाहर कर दिया।

विंसेंट ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत को सीधे गेमों में 23-21, 21-19 से हराया।

पहले गेम में श्रीकांत ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन विंग की विंसेंट ने भारतीय खिलाड़ी को अच्छी टक्कर देते हुए स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। यहां से दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया। दोनों 21-21 से बराबरी पर पहुंचे और यहां पर हांगकांग के खिलाड़ी ने दो अंक लेने के साथ ही पहला गेम 23-21 से जीत लिया।

यह भी पढ़ेंःअब देख सकेंगें सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का लाइव प्रसारण, जल्द आ सकता है सर्कुलर

दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई, लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी विंसेंट ने श्रीकांत पर दबाव बनाना जारी रखा हुआ था और ऐसे में उन्होंने 10-6 की बढ़त भी ली।

श्रीकांत ने विसेंट की गलतियों का फायदा उठाते हुए 18-18 से स्कोर बराबर किया। यहां हांगकांग के खिलाड़ी ने संभलते हुए तीन अंक लिए और श्रीकांत को दूसरे गेम में भी 21-19 से हराकर बाहर कर दिया।

पुरुष एकल वर्ग के दूसरे मैच में थाईलैंड के वांगाकोरेन कांटापोन ने प्रणॉय को 21-12, 15-21, 21-15 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय खिलाड़ी ने 18 मिनट में पहला गेम 12-21 से गंवाने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की। उन्होंने दूसरा गेम 20 मिनट में 21-15 से अपने नाम किया और मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली।

तीसरा और निर्णायक गेम दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें थाईलैंड के खिलाड़ी ने बाजी मारी। कांटापोन ने तीसरे गेम की शुरुआत 8-7 की बढ़त के साथ की। लेकिन प्रणॉय ने 8-8 से बराबरी हासिल कर ली।

कांटापोन ने इसके बाद 10-8 की बढ़त बनाई और फिर 18-14 की बढ़त लेकर प्रणॉय को बैकफुट पर ढकेल दिया। प्रणॉय इसके बाद लगातार गलती करते गए और कांटापोन ने 23 मिनट में 21-15 से गेम और मैच जीतकर अगले दौर में कदम रख दिया।

यह भी पढ़ेंःनहीं थम रहा डराने का सिलसिला… भाजपा के खिलाफ लिखने पर पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी

प्रणॉय की हार के साथ ही पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

भारत को हालांकि महिला युगल में अच्छी खबर मिली। अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने अंतिम-16 दौर में मे क्वान चोव और मेंग यिन ली की मलेशियाई जोड़ी को 21-17, 16-21, 21-19 से मात दी।

भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में चोव और ली की जोड़ी के खिलाफ पहला सेट 19 मिनट में 21-17 से हराया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी को दूसरे में 23 मिनट में 16-21 से मात खानी पड़ी। लेकिन अश्विनी-रेड्डी की जोड़ी ने 26 मिनट में तीसरा सेट 21-19 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

LIVE TV