लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। मलिंगा ने सोशल मीडिया के माध्यम से संन्यास का ऐलान किया है। मलिंगा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी यात्रा में साथ दिया। अब मैं आने वाले सालों में युवा क्रिकेटरों को अपने अनुभव साझा करूंगा।’

गौरतलब है कि मलिंगा टी20 के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। उनका टी20 करियर काफी अच्छा रहा है। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 84 टी-20 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 546 विकेट चटकाए।मलिंगा ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकेले में खेला था। इससे पहले मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं, इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी। मलिंगा को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने दुनियाभर की 29 टीमों का हिस्सा लिया है। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य रहे हैं।

LIVE TV