नागपुर टेस्ट: श्रीलंका की पारी 205 रनों पर सिमटी

नागपुर टेस्टनागपुर। भारतीय गेंदबाजों ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर समेट दिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन सफलता मिली।

हांगकांग ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु, प्रणॉय बाहर

श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने ने 51 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे। उन्होंने श्रीलंका को पहले सत्र में बांधे रखा और 27 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी हासिल किए।

श्रीलंका ने हालांकि दूसरे सत्र में रनगति बढ़ाई और अपने स्कोर में 104 रनों का इजाफा किया। इस सत्र में भी उसने दो विकेट खोए।

गुपचुप शादी के बंधन में बंधे जहीर और सागरिका, सेलिब्रिटीज ने शेयर की तस्‍वीरें

मेजबान टीम दिन के तीसरे सत्र में महज 54 रन ही जोड़ सकी और बाकी के छह विकेट खोकर पहले दिन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

LIVE TV