सनराजर्स का हेलमेट प्रायोजक बना नेरोलैक

SRHनई दिल्ली। पेंट बनाने वाली अग्रणी कंपनी नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (केएनपीएल) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ टीम के हेलमेट प्रायोजक के तौर पर करार किया है। करार के तहत बुधवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में मौजूदा विजेता सनराइजर्स के खिलाड़ियों के हेलमेट पर नेरोलैक अपना लोगो लगाएगी।

यह भी पढ़े :-श्रीनिवासन फैसले का इफेक्‍ट : महेन्‍द्र सिंह धोनी करेंगे चेन्‍नई की कप्‍तानी

कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार केएनपीएल के निदेशक अनुज जैन ने कहा, “हम हैदराबाद के साथ करार कर बेहद खुश हैं। यह टीम अपने प्रतिभाशाली समूह के लिए जानी जाती है जिन्होंने पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता था।”

यह भी पढ़े :-अपने बल्ले के दम पर भारतीय कप्तान ने एक और खिताब अपने नाम किया

इसपर सनराइजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. शणमुगम ने कहा, “इतनी बड़ी कंपनी के साथ करार करना हमारे लिए खुशी की बात है।”

LIVE TV