मोदी सरकार के बलबूते साकार हो रहा बिहार का सपना : नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विपक्ष के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार के विकास को गति मिली है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के सीमा की सुरक्षा के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं के जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर कोई नागरिक या संगठन ऐसा कहता है, तो इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

मोदी सरकार के बलबूते

मुख्यमंत्री ने ‘लोकसंवाद कार्यक्रम’ में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में सरकार चल रही है, इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है।

पत्रकारों द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि इस समस्या का समाधान और विवाद की समाप्ति दो तरीके से ही संभव है। पहला आपसी बातचीत के आधार पर और दूसरा न्यायालय के फैसले से।

मोहन भागवत के आरएसएस द्वारा सीमा पर दुश्मनों से लड़ाई लड़ने के बयान पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई नागरिक या संगठन ऐसा कहता है, तो इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए। वैसे मैंने खुद यह बयान नहीं सुना है।”

भागवत ने रविवार को कहा था, “राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कोई सैन्य संगठन नहीं है, लेकिन हमारे पास सेना जैसा अनुशासन है। अगर देश की आश्यकता है और देश का संविधान इजाजत देता है तो आएसएस सीमा पर शत्रुओं के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है।” भागवत ने कहा कि देश की खातिर लड़ाई के लिए आरएसएस कुछ दिनों के भीतर सेना बनाने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें:- ‘सेना पर पथराव करने वालों पर दिया जाए बमबारी करने का आदेश’

नीतीश ने एक बार फिर महागठबंधन की टूट की चर्चा करते हुए कहा, “मेरे नेतृत्व में महागठबंधन को जो जनादेश मिला था वह भ्रष्टाचार से समझौता करने के लिए नहीं, बिहार की सेवा के लिए मिला था।”

यह भी पढ़ें:- शोपियां केसः मेजर आदित्‍य को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर पर लगाई रोक

नीतीश ने कहा, “मुझे तो पहले से ही इसका अहसास हो गया था कि महागठबंधन की सरकार डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चल पाएगी।” उन्होंने लालू प्रसाद के चारा घोटाले मामले में फंसाए जाने के आरोपों पर बिना किसी के नाम लिए कहा, “बताइए ना, 21 साल पहले के मामले में ट्रायल चल रहा है। इसमें मेरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या भूमिका हो सकती है? खैर, जिसको जो कहना हो कहे, मेरा काम तो बिहार के लोगों की सेवा करने का है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV