SPEED NEWS
देवरिया में बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदा,डांस देख रही भीड़ को कार ने रौंदा,6 लोगों की मौत,12 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती कराया गया,कार सवार दो लोगों के पुलिस ने हिरासत में लिया,अस्पताल और घटनास्थल पर कई आलाधिकारी मौजूद,गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पनहना गांव का मामला
इलाहाबाद- राज्यपाल राम नाईक का इलाहाबाद दौरा आज, राजर्षि टंडन ओपन विवि के कार्यक्रम में होंगे शामिल, नए भवन का शिलान्यास करेंगे राज्यपाल राम नाईक
ललितपुर-सीएम अखिलेश यादव का ललितपुर दौरा आज,कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री,समाजवादी राहत खाद्यान्न सामग्री का करेंगे वितरण
कन्या विद्याधन,लैपटॉप,साइकिल,सपा पेंशन पासबुक वितरण,शहर के गिन्नौट बाग में कार्यक्रम का होगा आयोजन,तालबेहट के लड़वारी गांव भी जाएंगे सीएम अखिलेश
हमीरपुर-एनएच-86 पर पेट्रोल,डीजल से भरा टैंकर पलटा,टैंकर पलटने से मौके पर मची पेट्रोल की लूट,पुलिस मौके पर टैंकर को सीधा करने में जुटी,सदर कोतवाली के लक्ष्मीबाई तिराहे की घटना
हरदोई-अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवारों को कुचला,2 लोगों की मौके पर मौत,साथी गंभीर घायल,घायल युवक लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,सुरसा के पल्लीपुर गांव के पास की घटना
गोरखपुर-नशे की हालत में पार्क में मिली युवती,पर्स से मोबाइल,नशे की गोलियां बरामद,पुलिस ने महिला अस्पताल में भर्ती कराया,कैंट थाना क्षेत्र के पंत पार्क से मिली युवती
हमीरपुर-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या हमीरपुर पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने केशव मोर्या का किया स्वागत,2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी-मोर्या,घोटालों में सपा और बीएसपी की जांच कराएंगे-मौर्या
मैनपुरी-करंट से युवक के मरने के बाद हुए बवाल का मामला,पुलिस ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,SDM पर पथराव,पिछवां थाना क्षेत्र के अंजनिगांव में हुआ था बवाल
गोरखपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में लैब टेक्निशियन की मौत,घर में फंदे से लटका मिला टेक्निशियन का शव,शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस,तिवारीपुर थाना के सूरजपुर कॉलोनी का मामला
बहराइच-अनियंत्रित डीसीएम ने पांच लोगों को कुचला,सभी लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल रेफर,कैसरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर हादसा
ग्रेटर नोएडा-रंगदारी न देने पर किराना व्यपारी को मारी गोली,गंभीर हालात में व्यपारी अस्पताल में भर्ती,घटना के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश फरार
व्यपारी से मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी,जारचा थाना क्षेत्र के रसूल पूर की घटना