लाखों रुपये खर्च कर LED स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई, लेकिन लाइट पर भ्रष्टाचार की काली छाया

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला महासमुंद अंतर्गत क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा शहर को जगमग करने के लिए बीते वर्ष लाखों रुपये खर्च कर एलइडी स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई। निविदा के मार्ग से खरीदकर लाई गई एलइडी शहर के विभिन्न मार्गों व गली मुहल्लों में लगवाई गई। अब स्ट्रीट लाइटों पर भ्रष्टाचार की काली छाया पड़ती दिखाई दे रही है। ऐसे में ठेकेदार द्वारा लगाई गई एलइडी स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें की यह मामला संयुक्त संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के पास पहुंची तो दिए जांच के आदेश। दरअसल, नपा क्षेत्र में लगाई गई लाइट को कम दाम में खरीद कर ठेकेदार द्वारा अधिक दामों का फर्जी बिल लगाकर एवं गुणवत्ता विभिन्न सामग्री प्रयोग करना बड़े घोटाले की आशंका पैदा करती है।

नपा प्रशासन को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। टेंडर जारी होने के बाद लाइटें लगाने की औपचारिकता पूरी कर कंपनी प्रतिनिधि नपा से राशि प्राप्त कर रफू-चक्कर हो गए हैं। लेकिन इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला नगर पालिका परिषद महासमुंद एवं आरंग की है।

LIVE TV