Sony ने वॉकमैन की 40वीं वर्षगांठ पर पेश किया वॉकमैन(Walkman) का स्पेशल एडिशन, 1979 में आया था पहला वॉकमैन

प्रसिद्द इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने अपने वॉकमैन(Walkman) की 40 वीं वर्षगांठ पूरी होने पर वॉकमैन का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे बर्लिन में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो आईएफए 2019 में लांच किया गया है.  आपको बता दें Soni ने अपना पहला वॉकमैन साल 1979 में पेश किया था. उस समय इसमें कैसेट लगाकर इसे इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन 40वें एडिशन के साथ ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी।

Walkman

सोनी वॉकमैन के 40वें एडिशन की खासियत

वैसे तो सोनी के 40वें वॉकमैन की डिजाइन भी पुराने कैसेट वाले वॉकमैन की तरह ही है लेकिन इसमें वाई-फाई और एंड्रॉयड का सपोर्ट दिया गया है।

जाने विश्व साक्षरता दिवस में जाने करोड़ो की जनसंख्या हैं अशिक्षित , तेलंगाना सबसे आगे…

इसमें 3.6 इंच की एचडी डिस्प्ले है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट टाइप-सी है और बैटरी को लेकर 26 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

इसमें ब्लूटूथ के साथ 3.5एमएम के हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें 16 जीबी की स्टोरेज है।

अन्य देशों के लिए इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत 599 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42,915 रुपये है।

LIVE TV