1 महीने से विदेश में कयामत ढा रही ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है। दूसरे हफ्ते तक फिल्म 70 करोड़ के पार की कमाई कर चुकी है। सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। न्यूजीलैंड में सोनू के टीटू की स्वीटी का जादू 1 महीने से छाया हुआ है।
दूसरे हफ्ते की कमाई को जोड़कर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने 73.26 करोड़ कमा लिए है। हालांकि शुरुआती दिनों के मुकाबले फिल्म की कमाई की रफ्तार सोमावार के काफी धीमी हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस के अलावा एक और प्लैटफॉर्म है जहां फिल्म छाई हुई है।
न्यूजीलैंड में फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने धमाल मचा रहे हैं। फिल्म के गानों को वहां कुछ इस कदर पसंद किया जा रहा है कि बीते 1 महीने से इसके गाने टॉप 20 चार्टबस्टर की लिस्ट में बने हुए हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें इस बात का जिक्र है। वीडियो में वहां के एफएम की आरजे बताती है कि रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म का गाना ‘सुबह सुबह’ पहले स्थान पर मौजूद है। फिलम के गानों का ये जादू अभी नहीं बल्कि 1 महीने से ऐसे ही बरकरार है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘जेंटलमैन’ को बनाया गया इस फेमस ब्रांड का एंबेसडर
सुबह सुबह को अरिजीत सिंह, प्रकृति कक्कड़ और अमाल मलिक ने गाया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक अमाल ने दिया है।
लव रंजन द्वारा डायरेक्ट की हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, नुश्रत भरूचा और सनी सिंह लीड रोल में है।
#SonuKeTituKiSweety continues its HEROIC RUN… [Week 2] Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr, Sun 7.02 cr, Mon 2.71 cr, Tue 2.62 cr, Wed 2.59 cr. Total: ₹ 73.26 cr. India biz… SUPER-HIT… #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2018