सोनिया गांधी G-नेताओं पर जमकर बरसी कहा, मीडिया के जरिए बात ना करें

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को एक बैठक कर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नेताओं से बातचीत की। इस बैठक में सोनिया गांधी जी-23 नेताओं पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि मैं ही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रहूंगी।

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर सोनिया गांधी ने नेताओं से बात की। आगे कहा कि मीडिया का सहारा लेकर कोई बायानबाजी ना करें। जिस किसी को भी बात करनी हो सीधे पार्टी के अध्यक्ष से करें। हमें आने वाले चुनाव पर ध्यान देनी की जरुरत हैं। अध्यक्ष पद का भार कौन संभालेगा इसका फैसला बहुत पहले ही हो जाता लेकिन कोरोना के चलते इस पर फैसला नहीं हो पाया। सोनिया गांधी ने कहा कि मैं लोगों से खुले दिल ले बात करती हूं, मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की कोई जरुरत नहीं हैं।

इसके बाद कहा कि आप सभी की इजाजत हो तो मैं ही कांग्रेस की पूर्णकालिन अध्यक्ष हूं। हमें पार्टी को मजबूत करने की जरुरत हैं और सभी को आत्म नियंत्रण और अनुशासन की आवश्यकता हैं। इसके बाद सोनिया गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ बेचो, बेचो, बेचो की राजनीति जानती हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में हो रही हत्या के बारे में कहा कि मोदी सरकार, कश्मीर हो रही हत्या के लेकर कुछ नहीं कर रही हैं।

LIVE TV