बॉयफ्रेंड की बहन ने भी तोड़ा सोनाक्षी का दिल, नहीं किया इनवाइट

बंटी सजदेहमुंबई : बंटी सजदेह ने अपने नए वेंचर SIQS इंटरटेनमेंट की ओपनिंग पार्टी रखी थी. इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा को छोड़कर बंटी और उनकी बहन सीमा खान ने इंडस्ट्री के अपने सभी करीबी दोस्तों को बुलाया था.

खबरों के मुताबिक अब तो ऐसा लगता है की सोनाक्षी और उनके बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह सब कुछ खत्म हो चुका है. इस पार्टी में बंटी और सीमा के परिवार और दोस्तों में शामिल सभी सेलेब्स जैसे मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा, किम शर्मा, प्रीति झिंगियानी और संजय कपूर शामिल हुए थे. पिछले दिनों सोनाक्षी और बंटी के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं.

लेकिन इस ब्रेकअप से सोनाक्षी और बंटी की बहन सीमा खान के बीच किसी भी तरह की दूरियां नहीं आई थीं. लेकिन पार्टी में सोनाक्षी को ना बुलाए जाने की बात से लगता है कि अब सीमा खान भी सोनाक्षी से दूरी बनाने की कोशिश कर रही हैं.

 यह भी पढ़ें : #Bigboss11: विकास और पुनीश के बीच होगी भिड़ंत, देखिए वीडियो

साल 2012 से सोनाक्षी का नाम उनका नाम बंटी के साथ जोड़ा जा रहा था, दोनों लोगों को कई बार एक साथ आउटिंग करते भी देखा गया था. ऐसी भी खबरें थीं कि दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं. बंटी, सोहेल खान की पत्‍नी सीमा खान के भाई हैं उनकी शादी अंबिका चौहान से हुई थी.

यह शादी 4 साल बाद टूट गई. आपकों बता दें सोनाक्षी से पहले बंटी ने कुछ समय तक दीया मिर्जा को भी डेट किया था.

LIVE TV