कहीं आप भी तो नहीं खेल रहे ये खतरनाक Game, जिससे हो सकता है आपका भी तलाक

नई दिल्ली| क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल पर गेम खेलने की लत भी आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है? अभी तक नहीं सोचा है और तब सोचने का समय आ गया है और साथ ही गेम खेलने से रोकने का भी वक्त आ गया है नहीं तो आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।

कहीं आप भी तो नहीं खेल रहे ये खतरनाक Game, जिससे हो सकता है आपका भी तलाक

यहां तक कि तलाक भी सकता है। जी हां, divorce-online नाम की एक वेबसाइट ने एक सर्वे के आधार पर दावा किया है कि यदि आपका हसबैंड या ब्वॉयफ्रेंड स्मार्टफोन पर फोर्टनाइट (Fortnite) गेम खेल रहा है तो संभव है कि आपका ब्रेकअप हो जाए या फिर तलाक हो जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गेम सिर्फ बच्चों की ही नहीं, बल्कि व्यस्कों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।

दरअसल कंपनी के पास तलाक को लेकर कुछ डाटा हैं जिनमें तलाक लेने या अलग होने की वजह Fortnite गेम बताया गया है। इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 200 ऐसी तलाक याचिकाएं जिसमें फोर्टनाइट गेम खेलने की लत के कारण अलग होने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: एप्पल आईओएस 12 नए टूल्स के साथ दुनिया भर में लांच, आईफोन 5s को भी करेगा सपोर्ट
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी तक तो ड्रग्स, नशा और जुए को लेकर तलाक होते थे लेकिन अब डिजिटल क्रांति भी तलाक की एक वजह बन रही है। डिजिटल नशे में ऑनलाइन पॉर्नोग्राफी, ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया भी शामिल हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो सोशल मीडिया और गेमिंग की वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।

LIVE TV