रोज का जिंदगी में अपना सकते हैं वास्तु के कुछ आसान से टिप्स

घर सुंदर होने के साथ – साथ वास्तु के हिसाब से भी उपयुक्त होना चाहिए। घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होना ठीक माना जाता है। यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है तो घर के सजस्यों के लिए बुरे परिणाम लेकर आती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको रोज़ की जिंदगी में मदद करेंगे।

वास्तु

सबसे आगे हो ईशान कोण

घर में सबसे आगे बढ़ा हुआ ईशान कोण होना चाहिए। ईशान कोण यानी कि पूरब और उत्तर की दिशा। यदि यह कोण घर में सबसे आगे रहता है तो घर पर कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

इस दिशा में रखें नौकरों का वास

अगर आपके घर के नौकर आपके साथ ही घर पर रहते हैं तो उनके रहने का स्थान भी वास्तु के अनुसार ही होना चाहिए। इनके लिए वायव्य कोण या आग्नेय कोण ही उचित रहता है।

घर में कार पार्किंग की सही दिशा वायव्य कोण होता है। कोशिश करें कि घर की कार इस ही दिशा में रखी जाए।

यह भी पढ़ें: आज का राशिफल, 11 सितम्बर 2018, दिन- मंगलवार

सीढ़ियां होनी चाहिए ऐसी

घर में अंदर जाते ही सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए। साथ ही सीढ़ियों के नीचे का स्थान खाली होना चाहिए। सीढ़ियों के नीचे मंदिर, बाथरूम आदि नहीं होना चाहिए।

स्नान करने की सही दिशा

स्नान करते समय यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि आपका मुंह सदैव पूर्व दिशा की तरफ ही हो। और पानी का निकास भी पूर्व दिशा में ही हो तो ठीक रहता है।

 

घर की पानी की टंकी हमेशा ईशान कोण में होनी चाहिए ऐसा करने से घर में शांति का वातावरण रहता है।

 

LIVE TV