परिवार को एक सूत्र में नहीं बांधने देते कुछ नकारात्मक कारक, अपनाएं वास्तु उपाय

कई बार आप कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें अपनी लव लाइफ में सही से नहीं रह पाते हैं। कोई न कोई दिक्कत हमेशा ही बनी रहती है। इस बात का सबसे ज्यादा असर आपके वास्तु से पड़ता है। अगर आप चाह कर भी अपनी लव लाइफ को एक सकारात्मक दिशा नहीं दे पा रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

छत और बालकनी

घर में कांटेदार पौधे न लगाएं

घर में अगर आपको प्लांट लगाने का शौक है तो आपको कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए। कांटेदार पौधों की बात करें तो कैक्टस आदि के पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ यह ऊर्जा प्यार के संबंधों के लिए हानिकारक होती है।

कांटेदार पौधे

कबाड़ इकट्ठा न करें

घर में कभी भी फालतू की चीजें नहीं होनी चाहिए। घर जितना भी कबाड़ होगा उतना ही घर में रहने वाले सदस्यों के लिए हानिकारक होगा। जिस सामान की आवस्यकता पिछले 1 साल से न पड़ी हो और आगे भी पड़ने की संभावना ना हो तो उस सामान को घर से दूर ही कर देना चाहिए। यह परिवार के लोगों की ऊर्जा को कम करता है।

यह भी पढ़ें: मटर नहीं अब पनीर बनाएं कॉर्न के साथ, टेस्ट के साथ हेल्थ रहेगी बेस्ट

सुबह-शाम करें यह 1 काम

रोज घर में सुबह और शाम पूजा जरूर करें। अगर संभव हो तो घर में सुबह और शाम दोनों समय दीया और धूप जरूर लगाएं। अगर दीया नहीं जला पा रहे है तो धूप ही जला दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकलती है।

छत और बालकनी भी है खास

हम अक्सर घर के अंदर की तो सफाई का ध्यान रखते हैं लेकिन घर की छत और बालकनी को कही भूल जाते हैं। ध्यान रखें कि यह दोनों ही घर का हिस्सा है। अंदर की सफाई के साथ-साथ घर की बाहर से भी सफाई की आवश्यकता है। छत पर कभी भी घर का कबाड़ ना इकट्ठा होने दें।

छत और बालकनी

यह भी पढ़ें: इन जगहों की सैर है बेहद रोमांचकारी

रात में न करें यह काम

आजकल हर घर का यह ट्रेंड बन गया है कि रात में खाना खाने के बाद झूठे बर्तन शिंक में ही डाल देते हैं और सो जाते हैं। यहीं कारण है कि आजकल लोग परेशान रहते हैं। उनकी तरक्की के साथ-साथ आपके रिश्तों पर बात आ जाती है। यह दोष आपके रिश्ते और करियर दोनों में बांधा पहुंचाता है। इन्हीं सब कारणों से ही कभी भी परिवार एक सूत्र में नहीं रह सकता ।

 

 

 

 

LIVE TV