
लॉस एंजेलिस: गायिका सेलिना गोमेज और उनकी मां मैंडी टीफे इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करती हैं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, गोमेज के प्रशंसकों ने मंगलवार को इस बात पर तब गौर किया, जब इमेज-शेयरिंग साइट पर गायिका ने अपनी मां को फॉलो करना बंद कर दिया।
इसके बाद टीफे ने भी अपनी बेटी को अनफॉलो कर दिया।
पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने के बाद टीफे का गोमेज के साथ गायक जस्टिन बीबर को लेकर विवाद हो चुका है।
गोमेज और बीबर के संबंधों में पिछले कुछ वर्षो से उतार-चढ़ाव देखा गया है।
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी के दिन होगा बड़ा धमाका, ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ के बीच क्लैश
कुछ दिनों पहले ही सेलिना गोमेज को उनके संघर्ष के लिए ‘बिलबोर्ड विमन ऑफ ईयर’ से नवाजा गया। इस मौके पर गोमेज भावुक हो गईं।
उन्होंने कहा, ‘इस सम्मान की असली हकदार मेरी सहेली फ्रांसिया रैसा हैं। उन्होंने मेरे लिए अपनी किडनी दी है। उन्हीं की बदौलत मैं आज यहां खड़ी हो पाई हूं। अगर वह नहीं होतीं, तो शायद मैं दोबारा इस मंच तक नहीं पहुंच पाती। यह अवार्ड फ्रांसिया को दिया जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि गोमेज इस साल ल्यूपस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं। इसके बाद ही उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट करानी पड़ी थी।