6 घंटो तक ठप पड़ गया फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, अभी भी हल नहीं हुई समस्या

सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चंद घंटो के लिए काम करना बंद कर दे तो सोचिए आपकी दुनिया कितनी अलग लगने लगेगी। कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ कल रात यानि सोमवार रात को जब करीब नौ बजे के आस पास फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप 6 घंटों के लिए ठप पड़ गया। यूज़रस के कुछ देर परेशान होने के बाद कंपनी की तरफ बयान जारी किया गया कि इसकी सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हुई है और वे इसे ठीक करने में जुटी हुई है। फिर 6 घंटों के बाद सुबह करीब 4 बजे तक ये सेवाएं दोबारा व्हालू हो सकी। हालांकि, ये सेवाएं अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। यही कारण है कि ये साइट थोड़ी धीमी चल रही हैं।

फ़ेसबुक ने खेद जताते आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।” वहीं व्हाट्सऐप ने माफ़ी मांगते हुए बयान जारी कर लिखा, “जो आज व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाए हैं, उनसे क्षमा याचना। हम धीरे-धीरे और सावधानी से व्हाट्सएप को फिर से काम करना शुरू कर रहे हैं। आपके धैर्य के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। जब हमारे पास साझा करने के लिए और जानकारी होगी तो हम आपको अपडेट रखना जारी रखेंगे।”

दरअसल कल रात करीब 9 बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के यूज़र परेशान हो गए, जब उनके ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया। व्हाट्सएप पर सन्देश हो गए, तो वहीं फेसबुक पर इंस्टाग्राम नए पोस्ट आने बंद पड़ गए। इससे यूज़र परेशानी में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो गया। फिर मंगलवार तड़के करीब 4 बजे ये ऐप्स फिर से चालू हो गए। हालांकि इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है।

LIVE TV