सावधान! अपने Android स्मार्टफोन के साथ ना करें ये गलतियां, मोबाइल परफॉरमेंस हो जाएगा खराब

(Vivek)

आज इंसान के लिए खाने-पीने के बाद जो सबसे जरूरी चीज बन गई है, वो है स्मार्टफोन| इसके जरिए कई टास्क को परफॉर्म किया जा सकता है| पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन पर लोगों की निर्भरता को बढ़ता देखा जा रहा है| सुबह उठाने के लिए अलार्म से लेकर दोस्तों से चैटिंग तक के सफर को आप स्मार्टफोन के जरिए कर सकते हैं| लेकिन, स्मार्टफोन में कई ऐप का इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन के परफॉरमेंस पर सीधा असर पड़ता है| हालांकि यूजर्स इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन आपके लिए जानना जरूरी है कि आपकी कुछ छोटी गलतियां ही स्मार्टफोन की लाइफ को कम करती हैं| यहां पर आपको कुछ ऐसी ही गलतियां बता रहे हैं जो आप अपने स्मार्टफोन के साथ ना करें| 

कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल ना करना

ऐसे कई लोग है जो अपने स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है| उन्हें लगता है कि अगर केबल कनेक्टर उनके फोन के साथ फिट हो रहा है तो ये ठीक है| लेकिन यही आदत आपके स्मार्टफोन के बैटरी की लाइफ को काम कर देती है|

प्ले स्टोर को छोड़कर दूसरे प्लेटफॉर्म से ऐप न करें इंस्टॉल

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो प्ले स्टोर से परिचित होंगे| यहां से आप ऐप इंस्टॉल करते हैं| गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर उन्हीं ऐप को जगह देता है जो लीगल और सेफ होते हैं| ऐसे में कई यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर ऐप ना मिलने के वजह से किसी भी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर लेते है| कई लोग मोडेड ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ऐसा करते हैं| लेकिन  इस तरह के ऐप में मैलवेयर और वायरस होता है जो न सिर्फ फोन को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि आपको आर्थिक हानि भी पहुंचा सकता है| प्ले स्टोर के अलावा कहीं और से ऐप डाउनलोड ना करें|

पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क का यूज करना

कुछ लोग पैसा और डेटा बचाने के चक्कर में फ्री के वाई-फाई की तलाश में रहते हैं| उन्हें जैसे ही बाहर के वाई-फाई मिलते हैं, वो अपने डिवाइस को उससे कनेक्ट कर लेते हैं| लेकिन, ये काफी सिक्योरिटी रिस्क वाले होते हैं| इसके जरिये हैकर्स आपकी जानकारियां चुराने के फिराक में रहते है| अगर आप फ्री WIFI  का इस्तेमाल करते है तो VPN का इस्तेमाल करके खुद को सुरक्षित रखा सकते है|

ऐप्स को अपडेट ना करना

कई यूजर को लगता है कि ऐप को रेगुलर इंटरवल पर अपडेट करने से फोन की मेमोरी कम हो जाएगी| ऐसे में यूजर अपने फ़ोन में ऐप के पुराने वर्जन को ही रखते है| वह ऐप अपडेट के नोटिफिकेशन को इग्नोर करते रहते हैं, लेकिन यह फोन के लिए ठीक नहीं है| ऐप को रेगुलर अपडेट ना करने से भी फोन की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ना होना

अच्छे मोबाइल ब्रांड्स लगातार समय- समय पर अपने फोन का अपडेट जारी करती रहती हैं| इस संबंध में मोबाइल पर नोटिफिकेशन भी आता है. लेकिन अधिकतर यूजर्स इसे नजरअंदाज कर देते हैं और फोन का लेटेस्ट वर्जन यानी अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं रखते हैं| इससे भी फोन में दिक्कत आने लगती है|

LIVE TV