Nail Polish बन सकती है स्लो पॉइसन, लगाने से पहले जानें इसके खतरे

नेल-पेंट लगाना स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद रसायन त्वचा या आंखों के संपर्क में आते ही सेहत पर बुरा प्रभाव डालना शुरू कर देता है। नेल पॉलिश में Formaldehyde नामक एक केमिकल पाया जाता है जो इस उत्पाद को चिपचिपा बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

इस केमिकल के त्वचा के संपर्क में आने ही खुजली की समस्या शुरू हो जाती है।यह एलर्जी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है जिससे आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। नेल पॉलिश में Phthalates नामक एक ऑयली केमिकल पाया जाता है, जो लगाते समय इसमें क्रैक नहीं पड़ने देता, लेकिन जब यह आंख और मुंह के संपर्क में आता है तो संक्रमण होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।

वहीं इसकी वजह से नाक और गले में इंफेक्शन भी हो सकता है।इसमें मौजूद Toluene नामक केमिकल इसमें मौजूद सभी तत्वों को मिलाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसकी वजह से सिर दर्द, त्वचा संबंधी जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

अगर यह केमिकल बहुत अधिक मात्रा में शरीर में पहुंच जाता है तो लीवर और किडनी तक को डैमेज कर देता है।अगली बार नेल पॉलिश लगाते वक्त कोशिश करें कि वह आपकी आंख, नाक, मुंह और त्वचा से दूर ही रहे, और जितना जल्दी हो सके, इसे नाखून से हटा भी दें।

यह भी पढ़े-फैशन टिप्स: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो पहने ये वुलन कपड़े, ट्रेंडी लुक के साथ ठंड से भी मिलेगी राहत

LIVE TV