अगर गुलाल से हो रही है स्किन एलर्जी, जलन या रैशेज, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलु उपाय
रंगों के त्योहार होली पर जब तक रंगों न खेला जाए तब तक होली होली नहीं मानी जाती है। लेकिन होली खेलने के बाद ये चिंता सताने लगती है कि रंग स्किन पर कोई एलर्जिक रिएक्शन न कर दें।
होली से पहले अपनी स्किन का खूब ख्याल रखते हैं और हर्बल कलर इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं। लेकिन कब होली के पक्के मिलावटी गुलाल (Gulal) लग जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में हल्की भी स्किन एलर्जी दिखने पर झट से घरेलू उपाय अपना लेने चाहिए जिससे दिक्कत ज्यादा ना बढ़ सके। इसलिए हम आपको बता रहे हैं वो घरेलु उपाय जिनसे आपकी स्किन पहली जैसी हो सकती है।
होली के रंगों से एलर्जी होने के घरलू उपाय
- इस बात का खास ध्यान रखें कि आप होली से 2-3 दिन पहले पार्लर ना जाए। इससे आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाएगी और एलर्जी की संभावना बढ़ जाएगी।
- होली के जिद्दी रंग हटाने के लिए गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं। होली खेलते वक्त भी आपको समय-समय पर अपने मुंह पर पानी की छींटे मारते रहनी चाहिए।
- स्किन को इरिटेशन और जलन से बचाने के लिए अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम को शरीर पर मलें।
- नारियल का तेल (Coconut Oil) भी स्किन पर लगाया जा सकता है, इससे स्किन एलर्जी नहीं होगी।
- एलोवेरा जेल शरीर पर खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।
- अपनी स्किन को होली के बाद साफ करने के बाद ठीक से मोइश्चराइज करना ना भूलें। रूखी-सूखी स्किन पर खुजली ज्यादा होती है।
- स्किन पर होली के बाद खुजली होने लगे या दाने दिखने लगें तो उसे नहाते वक्त या रंग निकालते वक्त रगड़ें नहीं। स्किन को रगड़ने से वह कटने-फटने लगेगी और आपकी एलर्जी भी बड़ जाएगी।